Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, 7 अन्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं, पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण और मरीजों के मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बता दें कि पौड़ी जिले के कोटद्वार के वॉर्ड नंबर-34 के उदयरामपुर नायवाद में 25 मई को एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में रैपिड एंटीजन टेस्ट कैंप लगाया। कैंप में इलाके के 50 मीटर तक रहने वाले 26 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, 17 मई को बुजर्ग महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात बरतते हुए मृतक बुजुर्ग महिला के परिजन और दाह संस्कार में शामिल लोग व आसपास के लोगों की कोरोना जांच करवाई, जिसमें 7 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है।

Comments