Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में ब्लैक फंगस की एंट्री, मिला संदिग्ध मरीज, हायर सेंटर रेफर

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी जिले के नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में भी ब्लैक फंगस  की एंट्री हो गई है। बता दें कि कोटद्वार बेस अस्पताल इलाज़ के लिए पहुंचे दो मरीजों में से एक मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने पर उसको ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, कोटद्वार बेस चिकित्सालय के प्रमुख डॉ. बीसी काला ने बताया कि रेफर किए गए व्यक्ति में ब्लैक फंगस के तमाम लक्षण नजर आने पर उसको हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया है। 

बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं। जिसको देखते हुए एम्स ऋषिकेश में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्स में डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है और साथ ही मरीजों के लिए 100 अतिरिक्त बेड का वार्ड तैयार किया है। इनमें आइसीयू सुविधा वाले 10 बेड भी शामिल हैं, जहां मरीजों का इलाज चल रहा है।

Comments