उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, कोविड संक्रमितों को हर आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाने और कोविड संक्रमितों के बचाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं को पूरा लाॅजिस्टिक सपोर्ट देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ, कोविड की तीसरी लहर की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। हमें वर्तमान में कोविड की स्थिति का भी सामना करना है और कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर अभी से पुख्ता तैयारियां भी करनी हैं। इसमें बच्चों को लेकर विशेष फोकस करना होगा। मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को ओवर चार्जिंग और ब्लैक मार्केटिंग में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने, ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी को रोकने और फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा अस्पतालों की नियमित मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
बता दें विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की है। जिसका सामना करने के लिए सरकार को अब बड़े पैमाने पर बाल रोग विशेषज्ञों की जरूरत होगी। इसके साथ ही बच्चों के कोविड उपचार के लिए भी सरकार को नई मानक प्रचालन प्रक्रिया या एसओपी की जरूरत होगी।