Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र भंडारी का हृदय गति रुकने से निधन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से दुखद खबर हैै। जी हां बता दें कि उत्तराखण्ड कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व शिक्षामंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी का देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह करीब 92 साल के थे।

बता दें की नरेंद्र भंडारी उत्तराखण्ड के एक मात्र ऐसे शिक्षा मंत्री रहे, जिनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 56 हजार नियुक्तियां हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने ही उत्तराखण्ड में एनसीआरटी लागू करवाया था। नरेंद्र सिंह भंडारी, एनडी तिवारी की सरकार में 2002 से 2007 तक शिक्षा मंत्री रहे। वह कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी रहे। नरेंद्र सिंह भंडारी के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी नरेंद्र भंडारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे हमारे मार्गदर्शक रहे। 

Comments