Uttarnari header

उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर, मिलेगा हड़ताल अवधि का मानदेय आदेश जारी

उत्तर नारी डेस्क

फरवरी महीने से हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जी हां बता दें उपनल के कर्मचारियों को सरकार ने उनकी हड़ताल अवधि का मानदेय देने का फैसला किया है।  

बता दें कि सरकार ने तय किया है हड़ताली कर्मचारियों को इस अवधि का मानदेय दिया जाएगा। प्रमुख सचिव शासन एल फैनई ने जारी आदेश में कहा है कि उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को दिनांक 22 फरवरी से 17 अप्रैल पर की गई हड़ताल अवधि का मानदेय का भुगतान संबंधित व्यक्ति को किए जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि हड़ताल करने वाले कर्मियों की हड़ताल अवधि को इनकी अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित या समायोजित किया जाएगा।

Comments