Uttarnari header

uttarnari

हरदा ने CM रावत को दिए खास सुझाव बोले- ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन करें प्रीक्योर

उत्तर नारी डेस्क 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कोरोना की दूसरी वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को खास सुझाव दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ रावत से आग्रह भी किया है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन प्रीक्योर करें। 

जी हाँ सोशल मीडिया के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि कल राज्य ने 18 से 45 वर्ष के नौजवानों का टीकाकरण प्रारंभ किया है, इस अभियान को मेरी शुभकामनाएं हैं। मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन प्रीक्योर करें, चाहे प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद लेकर के करें या राज्य को खरीदनी भी पड़ती है तो राज्य खरीदे, क्योंकि तीसरी लहर 18 साल के नीचे के  नौजवानों को बचाने के लिए एक ही रास्ता है कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कि इतने प्रतिशत को वैक्सीनेट कर दिया जाय कि तीसरी लहर घातक न बन सके। वैसे मुझे भरोसा है कि वैज्ञानिक इस तीसरी लहर का कुछ तोड़ अवश्य निकालेंगे, हो सकता है यही वैक्सीन को मॉडिफाइड तरीके से इनफ्रंट से लेकर के 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी तैयार की जा सके, अब इसका जवाब तो वैज्ञानिक ही देंगे। मगर हमारे हाथ में यह है कि हम 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेट कर सकें, एक ही कवच है दूसरी लहर से भी और तीसरी लहर से भी, और भविष्य की लहरों से भी, यदि भविष्य में ऐसी कोई लहर हो सकती है, भगवान करें तीसरी के बाद कोई लहर न हो, तो उनके लिए हम वैक्सीनेशन के दायरे में आ जाय, मगर इसके लिए राज्य सरकार के ही प्रयास हमारी सुरक्षा कर सकते हैं। राज्य सरकार से एक सुझाव मेरा अवश्य है कि वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल्स को अधिकृत किया जाय और हो सके तो खुले स्थानों पर वैक्सीनेसन करवाये जाय, क्योंकि बंद स्थानों पर संक्रमण का खतरा अधिक हो जाता है।

Comments