Uttarnari header

uttarnari

भारी बारिश से मची तबाही, नेशनल हाईवे 58 बाधित, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उत्तर नारी डेस्क

पश्चिमी विक्षोभ और टाक्टे चक्रवाती तूफान का असर उत्तराखण्ड में भी देखने को मिल रहा है। चारधाम समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में दिनभर बारिश होती रही। दिनभर भारी बारिश के होने से तबाही भी हुई है। साथ ही कई जगह से बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। आज देहरादून जनपद के चकराता तहसील के अंतर्गत क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में बादल फटने से एक युवक की मौत हो गई, जबिक दो लोग लापता हैं। बारिश के कारण हुए भारी भूस्‍खलन सेनेशनल हाईवे 58 ऋषिकेश-श्रीनगर कौडियाला और ब्‍यासी के पास बंद हो गया है। 

तो वहीं बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास भी भारी मलवा आने से बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण सड़क बह गई नदी में उफान आ गया। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इसी के साथ कई मवेशी भी मारे गए हैं।

बता दें मौसम विभाग की ओर से आज भी भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिनभर की बारिश से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आई है। कई शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 से 12 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। 

Comments