Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 4496 कोरोना संक्रमित के साथ, 188 मरीजों की मौत

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के 4496 नए मामले सामने आए, जबकि 188 मरीज मौत के मुंह में समा गए है। वहीं, रविवार को 5034 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया, जबकि प्रदेश में सक्रिय मामलों कि संख्या 78802 हो गई हैं। 

बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 287286 हो गई है। जिनमें से 198530 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, अब तक प्रदेश में 4811 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 69.11 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 1248 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 572 , ऊधमसिंह नगर 393, नैनीताल में 117, टिहरी में 498, पौड़ी में 391, रुदप्रयाग में 356, अल्मोड़ा में 65, उत्तरकाशी में 351, पिथौरागढ़ में 100, चमोली में 211, चंपावत में 41, बागेश्वर जिले में 153 संक्रमित मिले हैं।

Comments