Uttarnari header

uttarnari

दो सूत्री मांग को लेकर संविदा नर्सिंग कर्मियों का सांकेतिक प्रदर्शन

उत्तर नारी डेस्क 

ऊधमसिंह नगर के किच्छा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपेक्षा में तैनात संविदा नर्सिंग कर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा जारी की गई भर्ती परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग को लेकर संविदा नर्सिंग पुष्कर बिष्ट के नेतृत्व में सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान संविदा नर्सिंग कर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा जारी भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम पिछले कई वर्षों से सरकार के साथ अल्प वेतन में अपनी सेवा दे रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा अब स्थाई भर्ती निकाले गई तो उसमें हमारे अनुभव को दरकिनार कर नए बच्चों के साथ परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया जोकि बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही परीक्षा को रद्द कर, नई भर्ती प्रक्रिया को वर्षवार किया जाए जिसका लाभ पहलें से अल्प वेतन मे अपनी सेवा दे रहे संविदा नर्सिंग कर्मियों को लाभ मिल सकें। अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो हमें कार्य बहिष्कार एवं सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

Comments