उत्तर नारी डेस्क
10 मई को उत्तरकाशी में कल्याणी के पास हुई दुर्घटना में फेडी गांव की एक 22 वर्षीय किशोरी की मृत्यु हो गयी थी। जानकारी के अनुसार ये किशोरी अपने पिता की इकलौती पुत्री थी। किशोरी के पिता बीमार रहते हैं व उसक एक भाई है, जो लकवा लक्वा ग्रस्त है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। दुख की इस घड़ी में परिवार का दुख बाटने ब्रह्मखाल चैकी के पुलिसकर्मी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुये मौके पर परिवार के लिए 2 माह का राशन वह सहायतार्थ 15000 रूपए की धनराशि मृतिका के पिता को दी गई। साथ ही परिवार को आगे भी हर संभव मदद का आश्वसन दिया।