उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि में चौकी कलकत्ता फार्म कोतवाली किच्छा पुलिस पार्टी द्वारा दौरान रात्रि गस्त समय 23:30 बजे भगवानपुर रोड पुलिया के पास से अभियुक्त जनरैल सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी बनगढ़ गोबरा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को मोटर साइकिल बजाज प्लैटिना रजि0न0 UK06AF-3648 मैं एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे मैं अवैध कच्ची शराब खाम परिवहन करते हुए पकड़ा गया अभियुक्त के कब्जे से 150 पाउच में लगभग 50 लीटर अवैध शराब खाम बरामद होने पर उसे धारा 60/72 Ex.Act के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त माल व मोटर साइकिल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली किच्छा में FIR नंबर 166/2021धारा 60/72 Ex.Act एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त
अभियुक्त जनरैल सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी बनगढ़ गोबरा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक श्री कैलाश चंद्र नगरकोटी
2-कांस्टेबल आशीष जोशी
3-कांस्टेबल धीरज गिरी