उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : किच्छा कृषि उत्पादन नवीन गल्ला मण्डी को कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह बन्द कर दिया। जिससे थोक कारोबार पूरी तरह ठप हो गया। मण्डी में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। मण्डी के थोक फल, सब्जी आढ़तियों की मण्डी कर्मचारी गोविन्द गोस्वामी से तीखी बहस हो गयी, जिसमें गोविन्द गोस्वामी ने उपजिलाधिकारी किच्छा के आदेश से मण्डी गेट बन्द कर देने की बात कही। इस दौरान फल सब्जी लेकर आये किसानों को मण्डी में घुसने नही दिया गया और वापस लौटा दिया। जिससे किसानों में भारी नाराजगी रही। किसानों का आरोप है कि उनको मण्डी सचिव विनोद लोहनी व गोविन्द गोस्वामी, पवन कुमार ने बेहद बद्तमीजी की और मण्डी कर्मियों के कारण किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज के द्वारा मण्डी गेट पूरी तरह बन्द करने पर भारी नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों से जब मण्डी बन्द करने का कारण पूछा गया तो कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी किच्छा के आदेश से ऐसा करने की बात कहकर गेट खोलने से स्पष्ट मना कर दिया। जिससे व्यापार मण्डल अध्यक्ष और कर्मचारियों में तीखी नोकझोंक होती रही। परन्तु नवीन गल्ला मण्डी गेट नहीं खोला गया।