Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शुरू हुई ऑक्सीजन युक्त आटो सुविधा, 24 घंटे उपलब्ध रहेगी सेवा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। जी हां, बता दें कि जिला पौड़ी के नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन युक्त ऑटो उपलब्ध होंगे। उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा द्वारा यह आदेश जारी किया गया हैं। 

आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कोटद्वार में आपातकालीन ऑटो सेवा बेस अस्पताल कोटद्वार, झंडाचौक, लालबत्ती चौक, गढ़वाल टॉकीज, सिम्बलचौड़ कोर्ट चौराहा, दुर्गापुरी चौराहा, किशनपुरी, पदमपुर आदर्श चौक, गढ़वाली टंकी व लालपानी में ये सेवा उपलब्ध रहेगी। साथ ही किराया शुल्क निर्धारण के सम्बंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण उत्तराखण्ड द्वारा ऑटो रिक्शा का किराया 2 किलोमीटर या उनके अंदर 50 रुपये व उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर या उसके भाग के लिए 15 रुपये निर्धारित किया गया है। रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 50% अतिरिक्त किराया निर्धारित किया गया। इस दौरान यदि ऑटो रिक्शा में ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है तो 10 किलोमीटर तक अधिकतम 100 रुपये, 10-20 किलोमीटर तक 180 रुपये शुल्क रहेगा। 

बता दें कि ऑक्सीजन इस्तेमाल करते समय संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पाइप लाइन की व्यवस्था तीमारदार द्वारा स्वयं की जाएगी। आपातकालीन परिस्थितियों में मास्क पाइप लाइन ऑटो में भी उपलब्ध रहेगा, जिससे मरीजों को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये सुविधा केवल मरीजों को लाने व ले जाने के लिए होगी। इसके साथ ही अस्पताल में प्रवेश के दौरान ये पार्किंग शुल्क से मुक्त रहेंगे। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में ये सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी साथ ही निर्धारित किराए से अधिक पैसे वसूलने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Comments