उत्तर नारी डेस्क
कोरोना संक्रमण काल के बीच कोटद्वार बेस अस्पताल से एक अच्छी ख़बर सामने आई है। जहाँ कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में आज से ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा।
बता दें जिले के कोविड प्रभारी मंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बीते दिनों बेस अस्पताल अस्पताल का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी। साथ ही जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए थे।
जिसके तहत कोटद्वार में लगाए गए तीन सौ एलपीएम के आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का बीते सोमवार को ट्रायल किया गया। इस दौरान प्लांट को शुरू कर प्लांट से कोविड व आइसीयू वार्ड में आक्सीजन की सप्लाई भी चेक की गई थी और आज मंगलवार से प्लांट विधिवत रूप शुरू हो गया हैं। जिससे मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी। साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल पाएगी।
बताते चलें कि राज्य सरकार की ओर से जिला चिकित्सालय पौड़ी में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना का जिम्मा डीआरडीओ को दिया गया है। जिसके लिए शासन की ओर से डीआरडीओ को जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही प्लांट स्थापना के लिए जगह भी चयनित कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही डीआरडीओ की टीम जिला चिकित्सालय में पहुंच प्लांट स्थापित करेगी।