Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बेस अस्पताल के लिए भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा हैं और साथ ही मरीजों का ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ऑक्सीजन के मरीजों को राहत देने के लिए गुजरात से 500 सिलेंडर मंगवाए। इनमें 250 सिलेंडर की पहली किश्त पहुंच भी गई। जिन्हें देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग के अस्पतालों को भिजवाया गया। वहीं, देहरादून से कोटद्वार बेस हास्पिटल के लिए 90 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल के कोविड प्रतिनिधि राजगौरव नौटियाल, अमित भारद्वाज तथा सुधीर बहुगुणा ने सीएमएस डा० वीसी काला के सुपुर्द किया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देखते हुए वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे को व्यक्तिगत रूप से 500 सिलेंडर दिए है, जिनमें से 150 सिलेंडर पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के अस्पतालों को दिए है। वहीं, सोमवार को वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत के द्वारा 90 ऑक्सीजन सिलेंडर कोटद्वार बेस अस्पताल को भिजवाये गये हैं। जिन्हें अस्पताल के सीएमएस डा० वीसी काला के सुपुर्द करवा दिये गए है।

Comments