Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जरूरतमंदों की मदद के लिए थानों में लगी कम्युनिटी बास्केट

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मानव सेवा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा दिनांक 01 मई 2021 से मिशन हौसला प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत पुलिस उन सभी जरूरतमंद लोगों की मदद करने और चाहने वालों के बीच समन्वय स्थापित कर रही है। जो कि जरूरतमंद लोगों तक दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन सहित हर जरूरी सेवा उपलब्ध करा रही है। 

इसके साथ ही मिशन हौसला के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु पौड़ी गढ़वाल के भी प्रत्येक थाने में “कम्युनिटी बास्केट” लगाया गया है। जहां कोई भी व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद करना चाहता है, तो वह इसमें राशन, फल, सब्जी, दवाई आदि दे सकता है। यदि कोई व्यक्ति थाने आने में असमर्थ है तो नजदीकी थाने के नम्बर या डायल 112 पर भी सूचना दे सकते हैं जिससे संबंधित थाने के पुलिसकर्मी उनसे सामग्री लेकर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे।

इसी क्रम में आज कोटद्वार कोतवाली में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के निर्देश पर सभी थानों मे कम्युनिटी बास्केट स्थापित की गई है।

जिसमें रॉबर्ट कॉलोनी इंदिरा नगर (आमपड़ाव) कोटद्वार निवासी समाजसेवी चांद मौला बख्श द्वारा मानव सेवा के लिए कम्युनिटी बास्केट में 17 खाली आक्सीजन सिलेंडरों को रिफलिंग कराया और गंभीर रूप से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराए  गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी का कहना है कि इस महामारी के दौर में असहाय व जरूरतमंद तक सहायता पहुंचें। इसके लिए पौड़ी पुलिस प्रयासरत है। 

बता दें मिशन हौसला के तहत विगत 10 दिनों में अभी तक पुलिस सहायता हेतु 4365 फोन काॅल प्राप्त हुए हैं। कल प्राप्त हुई 649 फोन काॅल पर कार्यवाही करते हुए कुल 116 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 36 लोगों को अस्पताल प्रबन्धन से समन्वय कर अस्पताल में बेड, 09 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन, 635 लोगों को दवाईयां, 38 लोगों को एंबुलेंस की सुविधा दिलाने में मदद की गयी। साथ ही 1211 लोगों को राशन व कुक्ड फूड, 37 कोरोना संक्र मितों का दाह संस्कार और 124 सीनियर सिटिजन से सम्पर्क कर उनकी कुशलक्षेम ली गयी।

Comments