उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के विभिन्न स्थानों पर अब ऑक्सीजन युक्त ऑटो उपलब्ध रहेंगे। जिसके आदेश उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा द्वारा दिए गए है। उपजिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कोटद्वार में आपातकालीन ऑटो सेवा बेस अस्पताल कोटद्वार, झंडाचौक, लालबत्ती चौक, गढ़वाल टॉकीज, सिम्बलचौड़ कोर्ट चौराहा, दुर्गापुरी चौराहा, किशनपुरी, पदमपुर आदर्श चौक, गढ़वाली टंकी व लालपानी में यह आपातकालीन ऑटो सेवा उपलब्ध रहेगी। जिसके संबंध में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा द्वारा ऑटो संचालित किए जाने वाले चालकों के नाम व नम्बर और स्थानों की सूची जारी कर दी है।
चालक का नाम मोबाइल नं0 स्थान
श्री भास्कर जदली 9634361794 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार
श्री सुभाष चंद्र 7060671479 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार
श्री सूरज सिंह 9720178971 झंडाचौक
श्री यशपाल 8958376226 झंडीचौड
श्री मनोज 8445687165 धनेश फार्म
श्री संजय सिंह 7088042518 दुर्गापुरी / मवकोट
श्री नरेंद्र शर्मा 8273155377 लालबत्ती
श्री प्रवीण सिंह 969030 6960 लालपानी
श्री जयपाल 9368760363 गढ़वाल टंकी पदमपुर सुखरौ
श्री अनिल शर्मा 9627093790 आदर्श चौक पदमपुर
आपको बता दें नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में ये सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। साथ ही निर्धारित किराए से अधिक पैसे वसूलने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।