Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : एक दिन में 226 लोग हुए कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। चिंता का विषय यह है कि अब कोरोना का संक्रमण शहरों से निकलकर पहाड़ी क्षेत्रों में भी तेजी से पेर पसार रहा है और पहाड़ी लोग तीव्रता से इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। 

वहीं कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोरोना का कहर जारी है। बीते बुधवार को जिला कोविड वार रूम से आई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कोटद्वार के 107 लोगों समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के 226 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

पौड़ी सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में कोटद्वार के 107, दुगड्डा ब्लॉक क्षेत्र के चार, एकेश्वर ब्लाक क्षेत्र के तीन, जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र के तीन, नैैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र का एक व्यक्ति, रिखणीखाल ब्लाक क्षेत्र के चार और यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र के 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोटद्वार के कौड़िया और ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम के रास्ते पौड़ी जिले में प्रवेश करने वाले 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उन्हें कोरोना किट उपलब्ध करा दी गई है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वालों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए हैं। 

आपको बता दें उत्तराखण्ड राज्य में हर पांचवा पॉजिटिव मरीज गांव में पाया जा रहा है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग भी बेहद चिंता में आ रखा है। इसके साथ ही कोरोना को मात देने के मामले में उत्तराखण्ड अब रिकवरी के मामले में देश की सूची में आखिरी दो पायदान पर पहुंच गया है। 


Comments