उत्तर नारी डेस्क
नगर निगम कोटद्वार के पदमपुर सुखरौ में एक 53 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश हालत में मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मकान मालिक की मदद से दरवाजा तोड़ा और देखा की व्यक्ति बेहोश पड़ा था। पुलिस ने 108 की सहायता से व्यक्ति को बेस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पदमपुर सुखरौ में 53 वर्षीय नरेश जोशी पुत्र राजेंद्र प्रसाद (निवासी चौबटाखाल ब्लॉक पोखड़ा) किराये के मकान पर रहता था। वह विगत दो सालों से कियाये के मकान में अकेला रह रहा था और उसके परिजन दिल्ली में रहते है। वहीं, पुलिस ने मकान मालिक के से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि वह 3 दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं दिखाई दे रहा था, जिस पर मकान मालिक को शक होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरे में नरेश जोशी को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसको आपातकालीन सेवा 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उप निरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।