Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : लैंसडाउन वन प्रभाग में मादा हाथी ने 2 को कुचलकर उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में मादा हाथी ने हमला कर एक महिला व एक पुरुष को मौत के घाट उतार दिया। ये घटना शनिवार शाम करीब 5:30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ वन क्षेत्राधिकारी बिंदरपाल सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। 

बता दें कि नया गांव (लालढांग) निवासी धूम सिंह (60 वर्ष) पुत्र रामचरण घर से शौच के लिए लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढांग रेंज के अंतर्गत चमरिया बीट की कक्ष संख्या 2 की ओर गया हुआ था। वहीं, कुछ दूरी पर लालढांग निवासी अफसरी (45 वर्ष) पत्नी शकील लकड़ी के लिए जंगल गई हुई थी। इसी दौरान अचानक शाम 5:30 बजे जंगल से निकले एक मादा हाथी ने अफसरी को सूंड से उठाकर जमीन में पटकने के बाद मादा हाथी तेजी से कुछ ही दूरी पर शौच कर रहे धूम सिंह की ओर बढ़ा और उस पर हमला कर दिया। मादा हाथी के हमले में अफसरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धूम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ वन क्षेत्राधिकारी बिंदरपाल सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल धूम सिंह को हरिद्वार के जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की भी हिदायत दे दी गई है।



Comments