उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के झंडीचौड़ पश्चिम क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक यशपाल पुत्र मंगत राम निवासी जिला बिजनौर हाल निवासी वार्ड 37 झंडीचौड़ पश्चिम ने कुछ समय पहले भी फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की थी। कोरोना के चलते कोई भी ग्रामीण मृतक के पास नहीं गया और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई कमलेश शर्मा ने बताया कि झंडीचौड़ पश्चिमी में यशपाल सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह घर के बरामदे में मृत मिला। मृतक को सुबह पडोसी दुकानदारों ने देखा और इसकी जानकारी दी। यशपाल जिला बिजनौर का रहने वाला है और वर्तमान में झंडीचौड़ पश्चिमी में अपने ससुराल के समीप किराए के कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था।