उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यहां तक की पहाड़ों में भी क्षेत्र के कई लोग बीमार हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि कोरोना संक्रमण के भय से लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने से भी डरने लगे है।
ताजा मामला कोटद्वार से करीब 15 किमी दूर कलालघाटी क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर गांव का है। जहां एक ही घर में 37 वर्षीय जवान बेटे की मृत्यु होने के बाद उसकी अर्थी को लोग कंधा देने तक नहीं आये, तब परिवार के ही चार लोगों ने कार में शव रखकर मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार किया। वहीं, बेटे का अंतिम संस्कार कर घर लौटे तो परिवारजनों ने देखा कि उसके (62) वर्षीय पिता की भी मौत हो गई। फिर परिवार के ये चारों लोगों कंधे पर पिता का शव लेकर मुक्तिधाम पहुंचे और अंतिम संस्कार किया।
बता दें रविवार को भी गांव में एक युवक की बुखार के कारण मौत हुई है। एक ही परिवार और आसपास के क्षेत्र में तीन लोगों की मौत से गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ हैं।
वहीं, शैल शिल्पी विकास संगठन के महामंत्री विकास आर्य ने बताया कि इस गांव में एक शादी हुई थी। इस शादी में शामिल इन दो पिता-पुत्र के अलावा चार और लोग भी मौत के मुंह में समा गए है। उन्होंने बताया कि इन लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया था, लेकिन बीमारी के बाद इन लोगों की मृत्यु हुई है।
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सोमवार से क्षेत्र में मेडिकल टीम को सर्वे और टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।