Uttarnari header

uttarnari

सीएचसी को कोविड सेंटर बनाने हेतु मीडिया प्रभारी लवी सहगल ने सांसद अजय भट्ट को लिखा पत्र

उत्तर नारी डेस्क

उधम सिंह नगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड सेंटर प्रारंभ करने की मांग करते हुए भाजपा नेता लवी सहगल ने सांसद अजय भट्ट को पत्र लिखा है। उन्होंने सांसद भट्ट को पत्र भेजकर उनसे जल्द से जल्द किच्छा सरकारी अस्पताल में कोविड सेंटर खुलवाने की मांग की है। भेजे पत्र में भाजपा लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी लवी सहगल ने कहा कि देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है, इस प्रकोप से निपटने के लिए अस्पतालों की संख्या को बढ़ाने की आवश्यकता है। लगातार बढ़ते मरीजों के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं को होना जरूरी है। ऐसे में किच्छा के सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड सेंटर बनाया जाना चाहिए। ऐसा होने से किच्छा क्षेत्र के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। सहगल ने सरकारी अस्पताल में वैंटीलेटर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर व कन्सट्रेटर आदि उपलब्धता को भी पूरा करने की मांग की है।

Comments