उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण जानलेवा हो रहा है और पहाड़ी इलाकों में गांव-गांव तक लोग इसकी चपेट में है। हालांकि, सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पिछले महीने से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब तक इसके सुखद परिणाम सामने नहीं आए।जिसको देखते हुए अब कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाया जा सकता है। इस पर आज सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। इसके अलावा शादी समारोहों पर सख्ती लागू हो सकती है।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के पहले चरण में अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिले, जिसको देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को अब 25 मई तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की जनता से कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की अपील की है। हमारी भी आपसे अपनी है कि कर्फ्यू के दौरान घर पर ही रहे और सुरक्षित रहें।