Uttarnari header

uttarnari

सांसद अनिल बलूनी ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए इतने लाख, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी हमेशा से ही उत्तराखण्डवासिओं के लिए हर संभव मदद के लिए आगे आते रहे है। यह सब जानते है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। कहीं ऑक्सीजन की सप्लाई, तो कहीं बेड और जरूरी दवाओं की कमी, इन्हीं  समस्याओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने सांसद निधि से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। जिस धनराशि से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद की जाएगी। 

सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिख कहा कि मित्रों, मैंने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी से कोरोना के हालातों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों से सरकार मजबूती के साथ कोरोना से लड़ रही है किंतु अपेक्षित संख्या में ऑक्सीजन उपकरणों को उपलब्ध करा पाना चुनौती बना हुआ है। मैंने तत्काल अपनी सांसद निधि के नोडल अधिकारी (जिलाधिकारी पौड़ी) को पत्र लिखकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हेतु पचास लाख रुपये तत्काल जारी करने के लिए कहा है। शीघ्र ही उपरोक्त उपकरण प्रदेश की जनता की सेवा में उपलब्ध हो जाएंगे।

आप अपना ध्यान रखें, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। 2 गज की दूरी का कड़ाई से पालन करें।

Comments