Uttarnari header

uttarnari

पुलवामा में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल बनेंगी लेफ्टिनेंट, पहनेंगी सेना की वर्दी

उत्तर नारी डेस्क 

कहते हैं कि एक फौजी का जीवन समर्पण और सेवा की मिसाल होता है। वह न सिर्फ खुद मरते दम तक देश की सेवा करता है बल्कि उसके परिवार में भी समाज और देश सेवा संस्कार गहराई तक समा जाते हैं। जी हाँ ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल ने कुछ दिनों बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था। इसी के चलते उन्होंने वुमेन एंट्री स्कीम (डब्ल्यूईएस) की परीक्षा पास की और सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी हैं। साथ ही अब वह 29 मई को आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनकर सेना में शामिल हो जाएंगी। 

बता दें उस दौरान नीतिका नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थीं। जिसे छोड़ कर नीतिका ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन एंट्री स्कीम (डब्ल्यूईएस) की परीक्षा दी थी, जिसे पिछले साल वो पास कर चुकी थीं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल होने के लिए नीतिका अब पूरी तरह से तैयार हैं। 

बताते चलें मेजर विभूति ढौंडियाल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ लोहे लेते हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। मेजर उस घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे, जहां सीआरपीएफ के 40 जवान संगठन द्वारा आत्मघाती हमले में शहीद हो गए थे। मेजर की शहादत के बाद उनकी पत्नी निकिता का एक बेहद मार्मिक वीडियो टीवी चैनलों पर सामने आया था, जहां पति को अंतिम विदाई देते हुए निकिता जय हिंद के नारे लगाकर शहीद पति को सैल्यूट करते हुए नजर आई थीं। 18 फरवरी को अपने पति की पहली पुण्यतिथि पर नीतिका ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। मेजर विभूति के शहीद होने के बाद जिस हौसले के साथ नीतिका ढौंडियाल ने सेना में जाने का फैसला लिया, वह काबिले तारीफ है। 


Comments