Uttarnari header

uttarnari

शादी की दावत में लापरवाही पड़ी भारी, 44 लोग कोरोना पाॅजिटिव

उत्तर नारी डेस्क

कोरोना संक्रमण गांवों में भी तेजी से फैलता जा रहा है। पहाड़ों में भी क्षेत्र के कई लोग बीमार हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि गांव में किसी एक की लापरवाही से पूरा गांव ही संक्रमण की चपेट में आ जा रहा है।

ताजा घटना पिथौरागढ़ के कनालीछीना के ख्वांकोट गांव की है। जहां 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें बीते सप्ताह यहां एक शादी समारोह हुआ था। जिसके बाद से क्षेत्र में लगातार लोगों को बुखार और सर्दी की शिकायत होने लगी। जब गॉव में चार दिन पूर्व ही 96 लोगों की जाँच की गयी। तो सामने आया कि शनिवार को 44 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

बताते चलें कि पिथौरागढ़ जिले में कोरोना की दूसरी लहर में जिले का पहला संक्रमित अप्रैल के पहले सप्ताह में मिला था। उसके बाद से अब तक जिले में कुल 17 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। जिनमें 300 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं।

Comments