उत्तर नारी डेस्क
कोरोना से लड़ाई लड़ने में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ ही तमाम लोग व्यक्तिगत रूप से आगे आकर सरकार का आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में पंचायती राज विभाग की ओर से आज मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए 1 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि का चेक भेंट किया गया है।
बता दें यह धनराशि राज्य की सभी 13 जिला पंचायतों और पंचायती राज विभाग के कार्मिकों के सहयोग से प्रदान की गई। मुख्यमंत्री तीरथ रावत द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पंचायती राज विभाग और सभी जिला पंचायतों का आभार प्रकट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में उनका यह योगदान प्रेरणादायक है।