Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी डीएम की अनोखी पहल, कोरोना से बचाव को लेकर गढ़वाली भाषा में बनवाया ऑडियो जिंगल

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने कोरोना काल मे एक अनोखी पहल शुरू की है। जहां वे जनपद वासियों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं सावधानियां बरतने के लिए पहाड़ी भाषा के गीत से जागरूक कर रहे है। 

आपको बता दें जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा कुशल दिशा निर्देशन पर जनपद वासियों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं सावधानियां बरतने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई के सहयोग से स्थानीय कलाकार योगम्बर पोली और रमन रावत द्वारा गढ़वाली लोक भाषा में जन जागरूकता की जानकारी के लिए आशावादी ऑडियो जिंगल बनाया गया है। जो कि गढ़वाली बोली संस्कृति और अपनी जन्मभूमि गढ़वाल से प्रेम को प्रदर्शित करता तो दिखाई दे ही रहा है। साथ ही यह संदेश जनमानस तक इस महामारी में आत्म विश्वास को बढ़ाये रखने का काम भी कर रहा है। 

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्ड ने उक्त जिंगल को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से वृहद स्तर पर आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि लोगों को स्थानीय भाषा में कोरोना से बचाव एवं सावधानियाॅ आसानी से समझ में आ सकेंगे।

बताते चलें जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद के नगर निगम, समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में कूडे निस्तारण पर तैनात वाहनों में उक्त आशावादी जिंगल को बजाने के निर्देश दिये। साथ ही आंचल दुग्ध वाहनों में भी उक्त जिंगल को बजाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने आम जनता से भी इस आशावादी जिंगल को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने में अपना सहयोग देने की अपील करी है। 

Comments