उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “मिशन हौसला" मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत पुलिस द्वारा असहाय / जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। मिशन हौसला के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पुलिस पी० रेणुका देवी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा बीमार, असहाय और बुजुर्गों की मदद की जा रही है। जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल को सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग महिला बिलोरी देवी पत्नी गेन्दो सिंह निवासी ग्राम सिनाला उम्र 85 वर्ष की मृत्यु हो गयी है जो अपनी बेटी कादम्बरी के घर ग्राम बड़खेत मल्ला रिखणीखाल में रह रही थी तथा कादम्बरी देवी का परिवार कोरोना पॉजिटिव है। इस डर से कोई भी व्यक्ति बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करने नही आ रहा है। इस पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल प्रमोद शाह द्वारा त्वरित कार्यवाही कर थाने से पुलिस बल को भेजा गया, जिनके द्वारा पी0पी0ई0 किट पहनकर एवं पूर्ण सावधानी के साथ उक्त महिला के शव का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के पश्चात समस्त कर्मियों को सेनेटाइज किया गया।