उत्तर नारी डेस्क
राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक जनहित में सांसद निधि से एक करोड़ बीस लाख रूपये की राशि जारी की है। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल उपकरणों की किल्लत हो रही है। इसलिए राज्यसभा सांसद टम्टा ने गढ़वाल मण्डल के पांच पर्वतीय जनपद, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं कुमाऊं मण्डल के चार पर्वतीय जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत को 2019 की सांसद निधि से प्रत्येक जनपद अस्पताल मुख्यालयों को 10 लाख रुपये की सांसद निधि जारी की है ।
बागेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 25 लाख रुपये मंजूर किए हैं। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज को भी 15 लाख रूपये प्रत्येक को ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद निधि प्रदान की गयी है। वीरेंद्र गुप्ता ने सांसद प्रदीप टम्टा के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आगे की जो सांसद निधि को रोका गया है, उससे रोक हटाने की मांग की है।