उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर के चलते हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है। कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमितों की मौत के मामले थम नहीं रहे। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखण्ड शिक्षा जगत से एक दुखद खबर आई है। जी हां बता दें कि एक और शिक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से इस दुनिया को अलविदा कह गए। बता दें कि टिहरी जिले के भिलंगना प्रखंड के ग्राम कोट पट्टी ग्यारह गाँव हिंदाव में रा.प्र.वी में कार्यरत सहायक अध्यापक धीरजमणि नैथानी का रविवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर आकस्मिक निधन हो गया। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक सहायक अध्यापक धीरजमणि नैथानी शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुपालना हेतु घर लौटे हुए प्रवासियों को क्वारंटाइन करने से लेकर कोरोना संक्रमण के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरुकता अभियान चला रहे थे। जिसके चलते वे स्वयं कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गए और रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। वहीं ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मृतक सहायक अध्यापक धीरजमणि नैथानी को फरंट लाइन वर्कर मानकर परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके।