Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से दुःखद ख़बर : नहीं रहे लोक कलाकार राम रतन काला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। बहुचर्चित कलाकार, रंगकर्मी, गायक रामरतन काला जी का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बीते कुछ सालों से वह बीमार चल रहे थे। आर्थिक दुश्वारियों के चलते पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूरी ने कुछ आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए की थी, लेकिन शरीर ढंग से साथ नही दे रहा था। आखिर लम्बी बीमारी और कठिन जीवन संघर्ष के बीच वह हम सबको अलविदा कह गए। 

आपको बता दें कि 1990 के दशक के लगभग आकाशवाणी नजीबाबाद से स्वर्गीय रामरतन काला का मिथै ब्योला बणै द्याओ ब्योली खुजै द्यो गढ़वाली गीत पूरे गढ़वाल में धूम मचाता था। जी हां, स्वर्गीय रामरतन काला ने लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के वीडियो गीतों मे भी यादगार अभिनय किया हैं। जिसमें नया जमना का छौरों कन उठि बौल रौक एण्ड रोल, तेरो मछोई गाड़ बोगिगे ले खाले अब खा माछा, समदोला का द्वी दिन आदि सैकड़ौं गीतों में स्वः रामरतन काला ने बेहतरीन अदाकारी की थी।

Comments