उत्तर नारी डेस्क
कोरोना काल में हर दिन किसी न किसी की मौत की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब बुरी खबर पत्रकारिता जगत से है। जी हाँ वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार दिवाकर भट्ट का बीते सोमवार निधन हो गया। वो कोरोना से पीड़ित थे। जिसके बाद उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
बता दें वह दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहे। उनके निधन की सूचना मिलते ही साहित्य और पत्रकारिता जगत में लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। पीलीकोठी स्थित अफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले 59 वर्षीय दिवाकर भट्ट कई समाचार पत्रों में लंबे समय से काम करते रहे। सक्रिय पत्रकारिता के साथ ही वो साहित्य के क्षेत्र से भी जुड़े हुए थे। दिवाकर बीते 36 वर्षों से कला, संस्कृति और साहित्य पर आधारित आधारशिला पत्रिका का संपादन कर रहे थे। वो हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की भाषा बनाए जाने के प्रयास में जुटे थे।

