Uttarnari header

uttarnari

थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल ने बीमार लड़की को रक्तदान कर निभाया मानवता का धर्म

उत्तर नारी डेस्क 

जिला पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दूसरी लहर को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी० रेणुका द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद / बीमार व्यक्तियों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। कोरोना काल के दौरान आमजन भी अस्पताल में ब्लड देने जाने से बच रहे हैं। जिला पौड़ी गढ़वाल पुलिस का का मानवीय रुख बीमार, असहाय, गरीब व जरुरतमंद लोगों के प्रति लगातार जारी है। जिसके तहत आज 25 मई को थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल को स्थानीय स्तर पर सूचना प्राप्त हुई कि 14 वर्षीय छात्रा निवासी मलेठीसेंण सतपुली एनीमिया (खून की कमी ) बीमारी से पीड़ित हैं और जिनका हंस अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा छात्रा को अर्जेन्ट ही B+ ब्लड की आवश्यकता है इस सूचना पर थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा हंस अस्पताल सतपुली जाकर उक्त बीमार लड़की को “बी पॉजिटिव” (B+) रक्त दिया गया। 

पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान में कोरोना बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 24 घण्टे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ बीमार लडकी को रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया। जिस पर उक्त बीमार लड़की के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया गया।

Comments