उत्तर नारी डेस्क
कोरोना महामारी का कहर उत्तराखण्ड समेत देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इसके लिए प्रदेशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। जी हां, बता दें कि सरकार ने वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए एक समिति का गठन कर रूस की स्पूतनिक वैक्सीन को खरीदने की योजना बनाई है। जिससे प्रदेशभर के टीकाकरण अभियान को गति मिल सकेगी। वहीं, भारत सरकार वैक्सीन को पहले ही हरी झंडी दिखा चुकी है।
बता दें कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया हैं। वहीं जल्द ही विदेशों से स्पूतनिक वैक्सीन को खरीदे जाने के लिए कमेटी अपना काम पूरा कर लेगी। इसके लिए समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें अपर सचिव युगल किशोर पंत, अरुणेंद्र चौहान व डायरेक्टर स्टोर को शामिल किया गया है और साथ ही उनकी देखरेख में यह वैक्सीन प्रदेशों के लोगों को भी दी जाएगी। विदेशों से वैक्सीन आयात करने के लिए ग्लोबल टेंडर किया जाएगा। वहीं सीएस ओमप्रकाश ने बताया कि विदेशों से 20 लाख की खुराक को आयात किया जाएगा और जिसके बाद अगले 2 महीने में राज्य को वैक्सीन दी जाएगी। जिसको लेकर राज्य सरकार ने 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है।