Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इस अस्पताल ने छुपाये कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े, हुआ खुलासा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बढ़ता कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में हर दिन कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस दौरान हरिद्वार जिले के बाबा बर्फानी अस्पताल में कोरोना मरीजों के मौत के मामलों को छिपाये जाने का खुलासा हुआ, जिसने सबको चौंक दिया हैं। बता दें कि 19 दिनों के बाद बाबा बर्फानी अस्पताल में 65 कोरोना मरीजों की मौत का खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है।

बता दें कि बाबा बर्फानी अस्पताल में 25 अप्रैल से 12 मई तक इलाज़ के दौरान 65 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया था। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना राज्य कोविड कंट्रोल रूम को नहीं दी गई। जबकि सरकार की ओर से पूर्व में भी कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को निर्देशित किया गया था कि कोरोना मरीजों की मौत की सूचना 24 घंटे के भीतर राज्य कोविड कंट्रोल रूम को दी जाए। उसके बावजूद भी बाबा बर्फानी अस्पताल ने राज्य कोविड कंट्रोल को सूचित नहीं किया गया। वहीं, राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना मृतकों की सूचना समय पर न देने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच के बाद ही कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई।

Comments