उत्तर नारी डेस्क
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए टिहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह आगे बढ़ कर आयी है। जहां उन्होंने उत्तरकाशी जिले के लिए आवश्यकता अनुसार विभिन्न उपयोगी उपकरणों के लिए 46 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। इसके साथ टिहरी सांसद महारानी राज्य राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र के दूरस्थ इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड प्रतापनगर के लिए सांसद निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 50 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। जिसकी जानकारी बीजेपी नेता व गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व निदेशक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने दी।
आपको बता दें कोरोना से निबटने के लिए सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून जिले के लिए भी कोविड अस्पताल गढ़ी कैंट में 10 आई सी यू बेड सहित 10 वेंटिलेटर के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की है। इस मदद के लिए बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह का धन्यवाद किया है।
बता दें माला राज्य लक्ष्मी शाह उत्तराखण्ड में एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ हैं। वे एक उपचुनाव में 15 वीं लोकसभा के लिए चुनी गई थीं और उत्तराखण्ड में भाजपा की राज्य संसदीय बोर्ड की सदस्य हैं। उन्होंने टिहरी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनावों में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को हराया था।