पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
01-मई-2021
वार:------------शनिवार
तिथी :-----05पंचमी16:41
पक्ष:--------कृष्ण
माह:------------वैशाख18गते
नक्षत्र:----------मूल10:14
योग:-----------सिद्ध49:15
करण:--------तैतिल26:33
चन्द्रमा:-----------धनु
सुर्योदय:----------06:04
सुर्यास्त:------------19:05
दिशा शुल------------पूर्व
निवारण उपाय:--उङद का सेवन
ऋतु :--------ग्रीष्म ऋतु
गुलिक काल:-06:00से 07:30
राहू काल:-09:00से10:30
अभीजित....12:04से12:52
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-....राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-07:44से09:23तक
चंचल:-12:41से14:20तक
लाभ:-14:20से15:59तक
अमृत:-15:59से17:38तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-19:14से20:35तक
शुभ:-21:56से23:17तक
अमृत:-23:17से00:38तक
चंचल:-00:38से01:59तक
लाभ:-04:41से06:04तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 19वाँ दिन, गुरु तेग बहादुर जयंती (प्राचीन मत से), विश्व मजदूर दिवस, मई मास 05 तारीख 31 प्रारंभ, महाराष्ट्र-गुजरात दिवस, गंडमूल 10:14 तक,
🏡वास्तु टिपस 🏡
जब घर में बाई-बारने (चौखटें) लग रही हो तो ध्यान रखें वे मुख्य दीवार से बिल्कुल सटी हुई नहीं हों। दीवार और चौखट के बीच कम से कम चार इंच का अन्तर अवश्य होना चाहिए।
सुविचार
पद-पद पर दया का दर्शन करके मुग्ध होना चाहिये। फिर प्रभु के प्रकट होने में विलम्ब का काम नहीं है।
💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃
होंठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय -
1. चुकंदर -
होंठों का कालापन दूर करने का चुकंदर एक रामबाण इलाज है । चुकंदर का रस लगाने से न केवल होंठों का रंग गुलाबी होता है बल्कि इसका रस होंठ के कालेपन को भी दूर कर सकता है । चुकंदर आयरन और फोलेट का एक अच्छा स्रोत है । इसके अलावा चुकंदर के लाभ में नाइट्रेट्स, मैग्नीशियम और अन्य एंटीऑक्सिडेंट्स शामिल हैं । हाल के स्वास्थ्य दावे से पता चला है कि चुकंदर रक्तचाप कम करने में मदद कर सकता है, तथा व्यायाम प्रदर्शन को बढ़ावा देता है।
2. नींबू -
नींबू आपके होंठ के कालेपन को दूर करने के लिए एक अच्छा घरेलू नुस्खा हो सकता है । इसके लिए आप नींबू के रस को नियमित रूप से रात को सोने से पहले अपने होंठ में लगाएं। इस उपाय को कम से कम दो महीने करें । आपको जरूर फायदा मिलेगा।
3. हल्दी -
हल्दी पाउडर को मलाई के साथ मिलाकर होठ में लगाएं । इससे होंठों का कालापन दूर हो जाएगा । इसकी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटिफंगल गुण न केवल प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायता करते हैं बल्कि एक स्वस्थ दमकती त्वचा के लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है । हल्दी सर्दी, फ्लू और खांसी से पीड़ित होने की संभावना कम करती है।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
नोट👉सभी राशिफल का राशिफल समान रहेगा, सभी घर पर आनंद लेते रहे मेरे साथ राधे राधे वोलते रहे
🐏 राशि फलादेश मेष :-
चोट, चोरी, दुर्घटना व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। यात्रा में विशेष सावधानी रखें।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। धनार्जन होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। धनार्जन होगा। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धनार्जन होगा। विवाद में न पड़ें।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
चिंता तथा तनाव रहेंगे। नकारात्मकता बढ़ेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें।
👱🏻♀ राशि फलादेश कन्या :-
कम प्रयास से ही काम बनेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। भागदौड़ रहेगी। आराम नहीं मिलेगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मसम्मान बना रहेगा। धनार्जन होगा। शारीरिक कष्ट संभव है। जोखिम न लें।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ संभव है। जोखिम न लें।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
भय, पीड़ा व तनाव का माहौल बनेगा। फालतू खर्च होगा। अपेक्षाकृत कार्य न बनने से चिंता रहेगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। क्रोध नहीं करें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
पूजा-पाठ में मन लगेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243