पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
दिनांक 13 - मई - सन् 2021 - ईस्वी् !
सृष्टी संवत-------------1,96,8,53,121वां वर्ष
कलियुगाब्द्---------------------------- 5123
विक्रम् संवत्----------------------------2078
शक् संवत्------------------------------1943
मास------------------------------ वैशाख मास
पक्ष-------------------------------- शुक्ल पक्ष
तिथि----------------------द्वितीया 05:39 प्रात:
सप्ताह---------------------------------गुरुवार
नक्षत्र---------------------रोहिणी 05:44 प्रात:
योग------------------------अतिगण्ड दिन रात्रि
करण------------------------ बव 03:06 प्रात:
यमगण्ड------------------ 05:37-07:18 प्रात:
वर्ज्य--------------------- 08:43-10:31 रात्रि
गुलिक----------------------9:00-10:36 प्रात:
दुर्मुहूर्त------------------- 10:14-11:05 प्रात:
आंग्ल् मतानुसार :-
. """"""""""""""""""""""""
दिनांक 13 / मई / सन् 2021 ईस्वी् !
दिन : (बृहस्पतिवार)
🚦 दिशाशूल :-
. """"""""""""""
दक्षिण दिशा - दक्षिण दिशा की यात्रा वर्जित मानी गई है क्योंकि बृहस्पति वार को दक्षिण दिशा में दिशा शूल रहता है!
उपाय् - यदि आवश्यक हो तो गुड़ या गुड़ के चावल खाकर यात्रा कर सकते हैं!
👁 राहुकाल :-
. """"""""""""""
(मध्यम मान के अनुसार)
दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक रहेगा !
💮 वैशाख माह के व्रत एवं त्यौहार-
. """"""""""""""""""""""""""""""""""""
03 मई, सोमवार: कालाष्टमी
07 मई, शुक्रवार: बरूथिनी एकादशी, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, वल्लभाचार्य जयंती
08 मई, शनिवार: शनि प्रदोष व्रत
09 मई, रविवार: मासिक शिवरात्रि, मातृ दिवस
11 मई, मंगलवार- अमावस्या , भौमवती अमावस्या
12 मई, बुधवार: ईद-उल-फितर
14 मई, शुक्रवार: परशुराम जयंती, अक्षय तृतीय, वृषभ संक्रांति, मातंगी जयंती, रमज़ान
15 मई, शनिवार: विनायक/ वरद चतुर्थी
20 मई, गुरुवार- दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
21 मई, शुक्रवार- सीता नवमी
22 मई: मोहिनी एकादशी
24 मई: सोम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
25 मई, मंगलवार- नृसिंह जयंती
26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा
29 मई, शनिवार: संकष्टी चतुर्थी
⏰ चौघड़िया मुहूर्त :-
. """""""""""""""""""""""
दिन का चौघड़िया-
शुभ 05:47:27 - 07:26:40
रोग 07:26:40 - 09:05:54
उद्वेग 09:05:54 - 10:45:07
चर 10:45:07 - 12:24:21
लाभ 12:24:21 - 14:03:35
अमृत 14:03:35 - 15:42:48
काल 15:42:48 - 17:22:02
शुभ 17:22:02 - 19:01:15
🔊 संस्कृतम् सुभाषितानि :-
. """""""""""""""""""""""""""""""
बाधा मुक्ति दायक मंत्र-
सर्व बाधा विनिर्मुक्तो , धन धान्य सुतान्वितः ।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॥
🍃 आरोग्यम् :-
. """"""""""""""
नीम के औषधीय गुण-
1,बिच्छू ततैया जैसे विषैले कीटों द्वारा काट लेने पर, नीम के पत्तों को महीन पीस कर काटे गए स्थान पर उसका लेप करने से राहत मिलती है, और जहर भी नहीं फैलता।
2,किसी प्रकार का घाव हो जाने पर भी नीम के पत्तों का लेप लगाने से काफी लाभ मिलता है। इसके अलावा जैतून के तेल के साथ नीम की पत्तिायों का पेस्ट बनाकर लगाने से नासूर भी ठीक हो जाता है।
आज का राशिफल :-
🐏 मेष राशिफल: -
भाग्य उदय की संभावना के बीच कोई नई नौकरी मिल सकती है। राजकार्य में बाधा आने की भी संभवना है। आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं आज वो स्वयं मिल सकता है।
🐂 वृषभ राशिफल: -
राजनैतिक संबंधों में मजबूती आएगी। धन निवेश से लाभ होगा। व्यापार विस्तार की संभावना है। आपमें से कुछ को आजीविका के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। पारिवारिक समारोह में शामिल होगे।
👨👩👦 मिथुन राशिफल: -
साझेदारी से लाभ होगा। दूध के व्यापार से जुड़े व्यवसाइयों के लिए समय बेहतर स्थिति का निर्माण करेगा।नया वाहन क्रय करने की संभावना के बीच कार्य स्थल पर प्रशासनिक परेशानी आ सकती है।
🦀 कर्क राशिफल: -
मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन लालच नुकसान दे सकता है। इंटरव्यू में सफलता के बावजूद नियुक्ति पत्र मिलने में शंका है। सहकर्मियों से ताल मेल नहीं बैठेगा।
🦁 सिंह राशिफल: -
आप के जिद्दी व्यवहार के कारण अधिकारियों की नाराजगी के चलते कार्य में अवरोध आ सकते हैं। वैवाहिक निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। दिल की सुनें या दिमाग की, इसी उलझन में घिरे रहेंगे।
🧏♀ कन्या राशिफल: -
समय पर काम करने से आर्थिक लाभ होगा। अपने विचारों व प्लानिंग पर दृढ़ता से टिके रहें। धन की ज्यादा लालसा नुकसान का कारण बन सकती है। ध्यान रहे कल कभी नहीं आता, अत: आज का काम आज ही करें। थोडा समय धार्मिक क्रियाओं में भी दें।
⚖ तुला राशिफल: -
व्यवसाय में मंदी के दौर के बीच धैर्य से काम लें। आजीविका के लिए यात्रा होगी। वाहन सुख मिलेगा। संतान के विवाह के लिए चिंतित रहेगे।
🦂 वृश्चिक राशिफल: -
आज आपके कार्यों की समाज में प्रशंसा होगी। विरोधी परास्त होंगे। अध्ययन में रूचि कम रहेगी। ध्यान रहें समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। जो मिला उसमे संतुष्ठ रहें।
🏹 धनु राशिफल: -
दिन की शुरुआत में आलस रहेगा। जीवनसाथी और परिवार दोनों में से किस का साथ दें, इस स्थिति को लेकर अस्मंजस में रहेंगे। अपने इष्ट पर पूर्ण विश्वास रखे परिणाम अनुकूल होंगे। संत दर्शन संभव।
🐊 मकर राशिफल: -
सोचे कार्य समय पर होने से आत्मविश्वास बढेगा। संतान की उन्नती से मन प्रफुलित होगा।मकान दूकान बदलने के योग हैं। आध्यत्म में मन लगेगा। विवाह में आ रही अड़चन दूर हो सकती है।
🏺 कुंभ राशिफल: -
व्यवसाय में नए प्रस्ताव लाभदायक रहेंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा। प्रशासन से जुड़े लोग पदोन्नती पा सकते हैं। बच्चों की जरुरतों को पूरा करने में धन खर्च होगा।माता पिता से साथ समय व्यतीत होगा।
🐬 मीन राशिफल: -
आज अचंभित करने वाली खबर मिल सकती है। उचित होगा समय रहते कोर्ट कचहरी के कार्य कर लें। धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243