Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

23-मई-2021

वार:------रविवार

तिथी:-----11/12/एकादशी/द्वादशी/06:42/27:38

पक्ष:-------वैशाखशुक्लपक्ष

माह:-------ज्येष्ठ 10गते

नक्षत्र:-------हस्त12:11

योग:--------सिद्धि14:56

करण:--------विष्टि06:43

चन्द्रमा:----कन्या23:03तक/तुला

सूर्य:बुध:शुक्र:राहू:-----------वृष

मंगल:----------------मिथुन

गुरु:--------------------कुम्भ

शनि:--------------;-शनि

केतु:---------------वृच्छिक

सुर्योदय:------06:52

सुर्यास्त:--------19:18

दिशा शुल.....पश्चिम

निवारण उपाय:-घीं का सेवन

ऋतु :-ग्रीष्म ऋतु

गुलिक काल:-15:00:16:30

राहू काल:-16:30से18:00

अभीजित....12:03से12:51

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-....राक्षस

         🌞चोघङिया दिन🌞

चंचल:-07:34से09:16तक

लाभ:-09:16से10:58तक

अमृत:-10:58से12:40तक

शुभ:-14:22से16:04तक

      🌗चोघङिया रात🌓

शुभ:-19:28से20:45तक

अमृत:-20:45से22:03तक

चंचल:-22:03से23:21तक

लाभ:-01:57से03:15तक

शुभ:-04:33से05:52तक

आज के विशेष योग 

वर्ष का 41वाँ दिन, भद्रा समाप्त 06:43 तक, मोहिनी एकादशी व्रत वैष्ण का, त्रिस्पृशा महाद्वादशी व्रत, श्री हित हरिवंश महाप्रभु जयंती, लक्ष्मी नारायण एकादशी (उड़ीसा में), द्वादशी तिथि क्षय, परशुराम द्वादशी , राधा-रुक्मणी द्वादशी, गुरु अमरदास जयंती (नवीन मत से), मेला डूंगरी जातर प्रारंभ (मनाली, हिमाचल) , मधुसूदन पूजा, 

      🏡वास्तु टिप्स🏡

सामने के मकान की सीढ़ियां भी मुख्य द्वार के सामने अशुभ होती है।

        सुविचार

मन जितना ही निर्मल होगा, उसे वश में करना उतना ही सरल होगा।

   💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

यात्रा के दौरान एक-दो लौंग मुंह मे दबा ले जिससे उल्टी नही होगी।

      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐏मेष :- आप अपनी योग्यता और बुद्धिमत्ता के आधारपर हर कार्य में सफल होंगे। पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। किसी से मतभेद हो सकते है।

🐂वृषभ :- मन में कार्य करने के प्रति उत्साह और जोश देखने को मिलेगा। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। परिवार के लोगों का अच्छा सहयोग मिलेगा।

👫मिथुन :- परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। किसी से विवाद होना संभव है। मिथ्या आरोप लग सकते है। क्रोध बढ़ेगा।

🦀कर्क :- आज के दिन भाग्य की हर तरफ से मदद मिलेगी। कामकाज में लाभ होगा। पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा।

🦁सिंह :- परिवार की तरफ से खुषी एवं प्रसन्नता का माहौल होगा। मनोरंजक यात्राएं होंगी। कामकाज में सफलता मिलेगी। बेवजह झूठे आरोप लग सकते है।

👧🏻कन्या :- कामकाज में स्थिरता बनी रहेगी। नवीन मित्रता हो सकती है। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

⚖तुला :- आप प्रभावी व्यक्तित्व के होंगे। परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। यात्राएं होंगी। कामकाज में अच्छा लाभ होगा।

🦂वृश्चिक :- यात्राएं हो सकती है। आज शरीर में आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र में पूर्णतः मन नहीं लग पाएगा। स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है।

🏹धनु :- मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। मन में नया जोश देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। शरीर में आलस्य बना रहेगा।

🐊मकर :- आज मेहनत का फल अवष्य मिलेगा। आप समझदारी से अपने जीवन को सुखमय बनाने का प्रयास करेंगे।

🏺कुंभ :- आप अपने काम को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे। परिवार तथा मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। यात्राएं हो सकती है।

🐋मीन :- आपको अपनी बुद्धिमता एवं योग्यता का पूरा लाभ हासिल होगा। शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी। आप हर काम समझदारी से करेंगे। आप बड़ों की बाते मानने वाले होंगे।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments