उत्तर नारी डेस्क
आज सोमवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा पौड़ी जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक कर जनपद में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में उठाए जा रहे कारगर उपायों एवं कदमों की समीक्षा की गयी।
जहां पौड़ी के ज़िला अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, ज़िला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के. एस. कोहली सतपुली, पाबौ, बीरोखाल के उप-ज़िला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर सतपाल महाराज द्वारा उन सभी से आग्रह किया कि हमें कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (थर्ड वेव) के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की आवश्यकता है। इसमें छोटे बच्चों के संक्रमित होने की अधिक आशंका है। अतः बच्चों की दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें।
साथ ही सतपाल महाराज चौबट्टाखाल के विशेष रूप से पोखड़ा के लोगों से आग्रह किया कि जब जांच दल उनका सैम्पल लेने आए, तो वे उनसे सहयोग करें। कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं। बीमारी को छिपाएं नहीं, अन्यथा रोग का उपचार कैसे संभव होगा। सरकार उनकी चिकित्सा करना चाहती है, अतः इस कार्य में वे अपना योगदान दें।
जब सतपाल महाराज द्वारा ज़िला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से जानकारी मांगी कि सेड़ियाखाल, कमेड़ी, लखौली, सैलेथ, एैलोली आदि गांवों में पिछले चार माह से लोगों को राशन की आपूर्ति क्यों नहीं की गई। तो उन्होंने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला राशन की दुकान में अनियमितताएं पाई गई थीं। अतः उस दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर, उससे अपना पक्ष रखने को कहा गया है। दूसरी ओर एक अन्य दुकान के माध्यम से अप्रैल तक का राशन लोगों को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारी को आदेश दिए कि वह इस समाचार का खंडन करें तथा मीडिया को बताएं कि लोगों को राशन सुनिश्चित करा दिया गया है।
मंत्री महाराज ने वर्चुअल बैठक कर एलोपैथिक चिकित्सालय, सिवाल पाबौं में डॉक्टर की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर न होने पर नाराजगी जताई, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कोटद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डॉक्टरों की तैनाती कोटद्वार के अस्पताल में की गई है। कोटद्वार में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद एलोपैथिक चिकित्सालय में डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी। पर्यटन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 सैम्पल की रिर्पोट लोंगों को समय से उपलब्ध कराई जाये। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश देते हुए कहा कि पाबौं ब्लॉक के चम्पेश्वर और सिवाल उप केंद्रों में कोरोना जांच बढ़ाई जाए। साथ ही उन्होंने क्वारंटीन केंद्रों में शौचालय, बिजली, पानी और भोजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।