उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर कुंडाधार के समीप आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले दोनों पति-पत्नी पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। वहीं सबदरखाल के कुंडाधार के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिये देवप्रयाग अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसओ देवप्रयाग संदीप की ओर से बताया गया है कि उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह (48) व सुषमा देवी (44) आज सुबह अपने वाहन मारुति सेलेरियो कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल के कुंडाधार के समीप कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वहीं पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी सौंप दी गई है।