Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच हुई अनोखी शादी, दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड का चंपावत जिला बुधवार को एक बार फिर से एक अनोखी शादी का गवाह बना। जी हां, कोरोना काल के बीच शादी करने के लिए एक दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई। दरअसल, दूल्हे के गांव स्वाला को विवाह से एक दिन पहले यानी मंगलवार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। जिसके कारण पहले से तय हुई इस शादी में काफी अड़चन आ गई। तमाम विमर्श के बाद प्रशासन ने दुल्हन को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए 4 लोगों के साथ दूल्हे के गांव जाने की अनुमति दे दी। जिसके बाद बुधवार को दुल्हन ने दूल्हे के घर पहुंचकर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के दौरान चम्पावत जिले के पुनाबे गांव निवासी दुल्हन को शादी करने के लिए करीब 32 किमी दूर स्वाला गांव में दुल्हे के घर जाना पड़ा। दरअसल, स्वाला गांव के डुंगर देव के बेटे प्रकाश भट्ट की शादी पुनाबे गांव की निवासी रमेश बिनवाल की बेटी प्रियंका के साथ तय हो चुकी थी। लेकिन स्वाला में एक साथ 47 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शादी से एक दिन पहले यानी मंगलवार को गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। जिसने दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लोगों के लिए चिंता बढ़ा दी। तमाम विमर्श के बाद प्रशासन ने दुल्हन को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए 4 लोगों के साथ दूल्हे के गांव जाने की अनुमति दी और साथ ही यह भी तय किया गया कि स्वाला से पुनाबे बारात ले जाने के बजाय कन्या पक्ष स्वाला जाएगे। जिसके बाद दुल्हन प्रियंका 4 अन्य लोगों समेत बुधवार को स्वाला गांव बारात ले के पहुँच गई, जहां शादी की रस्में पूरी की गईं। वहीं, शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन की माता, पिता और पंडित वापस अपने गांव पुनाबे लौट गए। तीनों लोगों को प्रशासन ने होम आइसोलशन में रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल दुल्हन प्रियंका अपने ससुराल में ही रहेगी।

Comments