Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोरोना संक्रमण के 3626 नए मामले, 70 मरीजों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर अब कुछ मंद पड़ गई है। प्रदेश में बीते दिनों से कोरोना संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के 3626 नए मामले मिले और 70 मरीजों की मौत हुई हैं। जबकि 8731 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, प्रदेश में मौत का आंकड़ा 5600 पहुंच गया है। 

बता दें कि वर्तमान में सक्रिय मरीजों 63373 की संख्या हो गई हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 7 हजार 566 हो चुकी हैं, जिनमें 2 लाख 33 हजार 266 स्वस्थ हो चुके हैं। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, ऊधमसिंह नगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, पिथौरागढ़ में 178, अल्मोड़ा में 187, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89, पौड़ी में 177 और चंपावत जिले में 48 कोरोना संक्रमित मिले हैं।


Comments