Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 24 घंटे में मिले 3719 नए संक्रमित, मृतकों की संख्या पहुंची पांच हजार के पार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया हैं। जिससे अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होने लगी है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 24 घंटे में भीतर प्रदेश में 136 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है, जबकि 3719 संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। वहीं कल 3647 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया हैं। 

बता दें कि प्रदेश में अब तक 5034 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुुल संक्रमितों की संख्या 291005 हो गई है, जिनमें से 202177 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 78608 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 752 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 464, चमोली में 449, ऊधमसिंह नगर में 410, टिहरी में 299, उत्तरकाशी में 229, रुद्रप्रयाग में 226, अल्मोड़ा में 200, पौड़ी में 205, पिथौरागढ़ में 180, चंपावत में 153, नैनीताल में 106, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मिले हैं।


Comments