उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना ने मैदानी जिलों के साथ ही अब पहाड़ी जिलों में भी अपना कहर ढाया है। शुरुआती चरण में मैदानी जिलों में ही ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब पहाड़ों में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बता दें कि अब तक कई गांव में कई लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिसके बाद कई गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और टीम तैनात की गई है। ताजा मामला टिहरी के कंडीसौड़ तहसील के ग्राम घोन का हैं। यहाँ शुक्रवार को 59 लोग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव की सीमा पर बैरिकेडिंग कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है।
वहीं, कंडीसौड़ के प्रभारी तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल ने बताया कि घोन गांव में बीते दिनों से कई लोगों को खांसी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर उन लोगों की सैंपलिंग ली।जिसकी टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को मिली, जिसमें घोन गांव के 59 लोगों में कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि 59 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गांव की सीमाएं सील कर दी गईं।

