Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बीते 24 घंटे में 6173 मरीज हुए ठीक, 53 की मौत

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3050 नए मामले मिले और 53 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 6173 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, वर्तमान में 54735 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। 

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 313519 हो गई है, जिनमें 247603 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 5805 हो गया है। प्रदेश में प्रदेश की रिकवरी दर 78.98 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 दर्ज की गई है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 716 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 537, हरिद्वार में 364, टिहरी में 276, नैनीताल में 224, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, चमोली में 161, पौड़ी में 144, उत्तरकाशी में 96, चंपावत में 73, अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर जिले में 45 संक्रमित मिले हैं।

Comments