Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शनिवार को 8164 मरीज हुए ठीक, 2906 नए संक्रमित मिले

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2906 नए संक्रमित मिले और 64 मरीजों की मौत हुई हैं। जबकि 8164 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5734 पहुंच गया है। 

बता दें कि प्रदेश में अब तक 8164  मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया, वहीं इन्हें मिला कर 241430 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 57929 हो चुकी हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया है। वहीं एक महीने में प्रदेश के 13 जनपदों में 425 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 531 कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदी लगाई गई है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 610, नैनीताल में 256, हरिद्वार में 465, ऊधमसिंह नगर में 183, चमोली में 160, बागेश्वर में 40, रुद्रप्रयाग में 131, पिथौरागढ़ में 112, अल्मोड़ा में 221, टिहरी में 281, उत्तरकाशी में 58, पौड़ी में 297 और चंपावत जिले में 89 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Comments