Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : एक दानवीर कर्ण ने इस अस्पताल को दिए 1 करोड़ के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, नाम रखा गुप्त

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण इस समय अपनी चरम सीमा पर हैं। जहां इस कोरोना काल में कालाबाज़ारी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, तो वहीं कुछ  लोग हर एक चीज को अपने मनमाने दामों में बेच रहे हैं। वहीं कई लोग व संस्थाएं ऐसी भी हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जी हां, ऐसा ही एक व्यक्ति ने एक झटके में ही नैनीताल जिले के बीडी पांडे अस्पताल को 210 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का गुप्त दान कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग को पूरा कर दिया हैं। बाजार में जिसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नैनीताल भी पहुंच चुके हैं। 

बता दें कि, बीडी पांडे अस्पताल के सीएमएस डॉ केएस धामी ने इस गुप्त दान की पुष्टि की है। साथ ही बताया की विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक संस्था के जरिए यह मदद पहुंचाई है। दान करने वाला व्यक्ति विदेश में रहता है और इसने अपना नाम और पता को गुप्त रखने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि इस मदद के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की एक बहुत बड़ी खेप पहुंची है, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन के लिए तड़पना नहीं पड़ेगा। वास्तव में ऐसे लोग हमारे और हमारे समाज के लिए एक उदाहरण की तरह है।

Comments